करतारपुर 8 जनवरी (जसवंत वर्मा) पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के जिला जालंधर के प्रधान विश्वास कुमार सोनू, जिला सहायक अश्विनी सभरवाल, की अगवाई में शाखा प्रधान विजय गिल, वॉइस प्रधान संजय सभरवाल, जनरल सकतर विवेक केसर, सकतर सागर घई, द्वारा पूरी यूनियन के सहयोग से नगर कौंसिल करतारपुर के कार्यालय में टिक्कियों का लंगर लगाया गया। जिसको सभी ने श्रद्धापूर्वक छका। इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारी तथा कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।

