करतारपुर, (जसवंत वर्मा ): महाशिवरात्रि पर्व जोकि करतारपुर शहर में हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस महापर्व के आगमन की सभी शिव भक्तों में बड़ी ही उत्सुकता होती है।इसी के संबंध में शिव मंदिर कमेटी बाजार पाधेया वाला करतारपुर की सभी धार्मिक संस्थाओं मंदिर कमेटियों समाजिक संस्थाओं लंगर कमेटियों की एक विशेष मीटिंग का आयोजन चैयरमेन सुखदयाल लहर, प्रधान दीपक कुमार दीपा, अश्विनी शर्मा की देखरेख में शिव मंदिर में किया गया। इस मीटिंग में महाशिवरात्रि महापर्व की रूपरेखा के बारे में सभी को बताया गया इस अवसर पर शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए, सभी शिव भक्तों ने सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
महाशिवरात्रि पर्व के निमंत्रण कार्ड का विमोचन भी किया गया। प्रधान दीपक कुमार दीपा ने आए हुए सभी शिव भक्तों, कमेटी के मेंबरों शहर के गणमान्य का धन्यवाद किया व कहा की महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरो से शिव भक्तों के सहयोग के साथ की जा रही हैं और श्रद्धालुओं में इस पर्व को लेकर बड़ा ही उत्साह है। इस अवसर पर भारी गिनती में अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शिव भक्त उपस्थित थे।

