करतारपुर 11 जनवरी (जसवंत वर्मा) आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल करतारपुर की ओर से 161वा मुफ्त एसवीपी मेडिकल कैंप गांव मंड के गुरुद्वारा सिंह सभा में लगाया गया। जिसमें डॉक्टरों ने 50 मरीजों की जांच की दवाइयां निशुल्क दी गई। इस कैंप का उद्घाटन गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। कैंप में मैडम सुमन लता कल्हन, डॉ रोहित मामोत्रा, डॉ रियाज अहमद, सोढ़ी सिंह,सुरेंद्र कुमार, मुक्त, हरप्रीत,नीलम, पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह, सरबजीत कौर, सुखजिंदर सिंह, भजन सिंह, कुलविंदर सिंह, तरसेम सिंह एवं आपी हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था।

