थाईलैंड के बैंकॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक स्कूल बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 25 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खू खोट इलाके में हुआ जब बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी।
आग लगने की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, हालांकि चश्मदीदों ने बताया कि बस का टायर फटने से आग लग सकती है। बस में कुल 44 बच्चे और 5 शिक्षक सवार थे। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, बस में मौजूद भीषण गर्मी के कारण शवों को निकालने में काफी मुश्किल हुई। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने बताया कि बचाव दल के पहुंचने के बाद भी बस इतनी ज्यादा गर्म थी कि उसके अंदर जाना मुश्किल था।