करतारपुर 22 जुलाई (जसवंत वर्मा ) श्री सनातन धर्म गोपाल संकीर्तन मंडल, मंदिर श्री राधा कृष्ण एवं मंदिर श्री रघुनाथ की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा उत्सव 16 अगस्त दिन शनिवार को बड़े उत्साह के साथ मंदिर श्री राधा कृष्ण लोहारा मोहल्ला करतारपुर में मनाया जाएगा।16 अगस्त को सुबह 10:00 बजे झंडे की रस्म श्रीमती माला छाबड़ा करेगी। संकीर्तन रात 8:00 बजे से 12:00 तक। भगवान जी की अभिषेक आरती रात 12:00 बजे होगी बाद में प्रसाद बांटा जाएगा।
6 अगस्त को श्रीमद् भागवत पाठ आरंभ होगा 13 अगस्त को पाठ का भोग डाला जाएगा एवं महिला संकीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक। 12 अगस्त से 16 अगस्त तक प्रभातफेरीया आरंभ होगी, जिस किसी भक्ता को प्रभात फ्री अपने घर बुलानी है वह बिट्टू सनोत्रा 9814367070, एवं पंडित वरिंदर शर्मा 9719476777 पर संपर्क कर बुक करवा सकते हैं, 72वी भव्य शोभा यात्रा 14 अगस्त दिन वीरवार को शाम 4:00 बजे निकली जाएगी। 30 अगस्त को श्री राधा अष्टमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 31 अगस्त को श्री राधा अष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।