तरनतारन: जिले के अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर सरहाली थाने पर रात 1 बजे अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिला तरनतारन जिले अधीन आते थाना सरहाली को रॉकेट लांचर के साथ निशाना बनाते हुए हमला किया गया।
हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमले में थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए।
जहां से शीशा टूटा है उस जगह को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है। यह आतंकी हमला होने की संभावना जताई जा रही है
सुरक्षा एजेंसियों ने एक तरफ इसे आतंकी हमला कहा, वहीं दूसरी तरफ आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का इस्तेमाल किया गया। फेका गया ग्रेनेड फटा ही नहीं। बूथ को सील कर दिया गया है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि जांच चल रही है।
पुलिस ने बताया कि रात धमाके की आवाज सुनकर जब तक जवान सरहाली थाने से बाहर निकले, हमलावर फरार हो चुके थे। थाने में रात के वक्त मुंशी, ड्यूटी अफसर और दो कॉन्स्टेबलों के अलावा कोई नहीं था। पुलिस बूथ (सांझ केंद्र) भी बंद पड़ा था। जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। फॉरेंसिक टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं। सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वॉयस नोट भेज इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
वहीं, डीजीपी गौरव यादव ने घटनास्थल पहुंच हालातों का जायजा लिया। गौरव यादव ने आगे कहा कि लांचर को रिकवर कर दिया गया है। बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। यह मिलिट्री ग्रेड हार्डवेयर है जो बॉर्डर के जरिए भेजा होने की संभावना है।