करतारपुर 21 अक्टूबर (जसवंत वर्मा) गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा जी विश्वकर्मा मार्केट करतारपुर में शिल्प कला के बानी बाबा विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस, बंदी छोड़ दिवस, एवं श्री सुखमणि साहब सेवा समिति का स्थापना दिवस 22 अक्टूबर दिन बुधवार को बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंध में 22 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे।
9:00 बजे से 10:15 तक श्री सुखमणि साहब के पाठ किया जाएगा इसके उपरांत भाई संतोख सिंह जी भाई अर्जन सिंह जी, भाई सरबजीत सिंह, भाई चरणजीत सिंह, भाई अमनदीप सिंह, के जथो द्वारा कीर्तन किया जाएगा अंत में आनंद साहिब का पाठ तथा अरदास की जाएगी। गुरु का लंगर अटूट चलेगा।

