हलके में शिअद की मजबूती के लिए जल्द सुखबीर से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल,अवि राजपूत
कहा,पार्टी की मजबूती के लिए वर्करों को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए
कपूरथला(गौरव मढ़िया )पंजाब विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद पार्टी की पीठ में छुरा मारने वालो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने और शिरोमणि अकाली दल(शिअद) बादल के लिए पूरी निष्ठां और ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओ को आगे लाने के लिए और पार्टी की मजबूती के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चूका है।
शनिवार को शिरोमणि अकाली दल की मजबूती के लिए दिन रात कार्य कर रहे और पूरी बेबाकी से हलके के लोगो के हक्को के लिए आवाज बुलंद करने वाले हल्का कपूरथला से शिरोमणि अकाली दल के सेवादार अवि राजपूत जिले के आब्जर्वर बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ से मुलाकात कर कई अहम मुद्दो पर विचार विमर्श किया।
इस दौरान अवि राजपूत ने आब्जर्वर को हलके में अकाली दल की स्थिति सबंधी जानकारी देते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल में संगठनात्मक रूप में बड़े बदलाव किया जाना समय की जरूरत है।वहीं पार्टी के समर्पित वर्करों और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपा जाना भी जरूरी है।
यही कारण है कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी को ग्राउंड स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कमेटी का गठन किया है।कमेटी की ओर से इस संबंधी ग्राउंड स्तर के सुझावों की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।उसके बाद पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ही बदलाव करने के संबंध में फैसला लेंगे।अवि राजपूत ने कहा कि पार्टी संगठन को गांव स्तर पर व बूथ स्तर पर मजबूत बनाया जाएगा।
संगठन में निचले स्तर पर बड़े बदलावों की जरूरत है।इस दौरान पूरी बातें सुनने के बाद आब्जर्वर बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ ने अवि राजपूत को विश्वास दिलाया की जल्द ही पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल से समय लेकर उनकी की एक बैठक करवाई जाएगी।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए
अवि राजपूत ने बताया कि आज जिले के आब्जर्वर बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ से मुलाकात कर विधान सभा चुनावो में पार्टी विरोधी गतिविधिओ को अंजाम देने वाले लोगो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखने और हलके और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले युवा नेता को हलके की कमान सौंपने की मांग कि गई।
उन्होंने कहा कि अकाली दल में रह कर घर का भेती लंका ढाये वाला काम करने वाले पार्टी विरोधी नेताओं को तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर पार्टी के लिए दिनरात पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हलके के कार्यकर्ताओ को आगे लाना चाहिए।उन्होंने कहा कि इस बार विधान सभा चुनावो में पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने के कारण विरोधी पार्टिओ का साथ देने वाले नेताओं ने घर का भेती लंका ढाये वाला काम वाला किया है।
विधानसभा चुनावो में हकले में पार्टी की जबरदस्त हार का ठीकरा पार्टी के लोकल नेताओं पर फोड़ते हुए अवि राजपूत ने कहा कि जिन लोगो को पार्टी ने बड़ी बड़ी जिम्मेवारिया देकर मान सम्मान दिया उन्ही नेताओं ने विधान सभा चनावों में पार्टी की पीठ में छुरा घोपा ऐसे पार्टी विरोधी नेताओं को तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर किसी युवा नेता को पार्टी की कमान सौंपनी चाहिए।जिससे पार्टी मजबूत होकर 2024 के लोक सभा चुनावो बढ़िया प्रदर्शन कर सके।इस अवसर पर जतिंदरपाल सिंह जोनी,किलदीपक धीर,राजा,लखबीर सिंह,लवी कुमार आदि उपस्थित थे।