लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक से टक्कर के बाद 8 की मौत-30 घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस हाईवे पर तेज गति से चल रही थी। यह अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और इसके बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने रैस्क्यू शुरू किया। बड़ी मुश्किल से घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार बस धौरहरा के इशानगर से लखनऊ जा रही थी। बस में बैठी सवारियों के मुताबिक बस काफी भरी हुई थी। ड्राइवर बस को बहुत तेज स्पीड से चला रहा था। इसी के चलते ऐरा पुल पर सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के कंडक्टर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा 8 लोगों की जान गई है। इनमें 4 युवक, एक महिला और एक बच्चा हैं।
टक्कर से बस की बॉडी पूरी तरह तहस-नहस हो गई। कई शव उसमें फंस गए। पुलिस ने रैस्क्यू कर शवों और यात्रियों को निकाला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उधर गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हुए। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है