Babar Azam and Virat Kohli Child: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से लगातार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तुलना होती रहती है. कभी रिकॉर्ड को लेकर तो कभी खेल और उनकी तकनीक को लेकर. मगर इस बार फैशन और हेयरस्टाइल को लेकर कोहली और बाबर सुर्खियों में आ गए हैं.
दरअसल, कोहली और बाबर के बचपन की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें यह दोनों ही प्लेयर कपड़ों और हेयरस्टाइल के मामले में जुड़वां ही नजर आ रहे हैं. फेसकट भले ही अलग हो, लेकिन फैशन के मामले में आप इन दोनों को एक जैसा कह सकते हैं.
कोहली और बाबर के बचपन की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें आपको इन दोनों के कपड़े, हेयरस्टाइल समेत पूरी फैशन लगभग एक जैसी ही दिखाई देगी. आप साफ देख सकते हैं कि दोनों ने लगभग एक जैसी ही शर्ट पहनी हुई है. कोहली का थोड़ा लॉन्ग फोटो है, जबकि बाबर का क्लोसअप है. इसमें आप कोहली और बाबर की हेयर स्टाइल भी एक जैसी ही देख सकते हैं.
33 साल के कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2008 में डेब्यू किया था. आज उनकी गिनती क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगाने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने हैं.
वहीं 27 साल के बाबर आजम ने 2015 में डेब्यू किया था. आज वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. बाबर अपनी कप्तानी में अभी पाकिस्तान टीम को लगातार ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में जुटे हैं.