युवा शक्ति अपनी अवस्था के इन गुणों का सकारात्मक रूप से प्रयोग करें-अवि राजपूत
क्रिकेट टूर्नामेंट में अवि राजपूत ने विजयी खिलाड़ियों को बांटे इनाम
कपूरथला(गौरव मढ़िया )हैरिटेज सिटी कपूरथला में युवाओ को नशे से दूर रखने और खेलो का साथ जोड़ने के लिए क्रिकट टूर्नामेंट मैच करवाया गया।जिसमे जम्मू और कपूरथला की टीम ने भाग लिया।
इस दौरान जम्मू की तीन टॉस जित कर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया।इस दौरान जम्मू की टीम ने पहले बॉलीब काने का निर्णय लिया और पहले बेटिंग करते हुए कपूरथला टीम ने20 ओवर में 136 रन बनाए और उसके बाद जम्मू की टीम ने 19 ओवर आठ विकत के नुकसान पर 137 रन बनाए और मेष अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में युथ अकाली दल के पर्व राष्टीय उपाध्क्षय अवि राजपूत ने मुख्यातिथि के तोर पर शामिल हो कर विजेता खिलाडिय़ों को इनाम दिए।इस अवसर पर अवि राजपूत ने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।युवाओं को नशे की तरफ ध्यान न देकर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
अवि राजपूत ने कहा कि व्यक्ति युवा अवस्था में जीवन के ऐसे पड़ाव पर होता है,जहां से वो कुछ भी ठान कर यदि आगे बढ़े तो उसे सफलता जरूर मिलती है।युवा में असिमित ताकत होती है,जिससे वो समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
युवा समाज से नशा को खत्म करने का प्रण लें,तो वो दिन दूर नहीं होगा जब नशा का नामों निशान तक नहीं रहेगा।अवि राजपूत ने कहा कि नव युवक अवस्था में कुछ भी करने की असीम क्षमता होती है।युवक इस अवस्था में मानसिक व शारीरिक रूप से उच्चतम स्तर पर होता है।
इसलिए युवा शक्ति अपनी अवस्था के इन गुणों का सकारात्मक रूप से प्रयोग करें और नशा को खत्म करने में योगदान दें,ताकि खुशहाल व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।उन्होंने कहा कि हमें न केवल स्वयं को नशे से बचना है,बल्कि दूसरों को भी इससे बचाना है।
जीवन में कुछ ऐसा कि दुनिया तुम्हें अपने समाज हित में किये गए कार्यों के लिए याद रखे।उन्होंने उपस्थित खिलाड़िओ से कहा कि वे आज से प्रण लेकर जाएं कि न तो नशा करेंगे और न नशा करने देंगे।इस पर उपस्थित खिलाड़िओ ने तालियां व हाथ खड़े करके अवि राजपूत को अश्वासन दिया कि हम सब इस मुहिम के साथ हैं।
उन्होंने उपस्थित खिलाड़िओ से आह्वान किया कि वे इस कार्य में विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाएं और अपने परिवार या आसपास के लोगों को नशा न करने व इससे बचने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर राजेश कुमार,कुलदीपक धीर,सुमित कपूर,राजा,अमित अरोड़ा,रोकी,राहुल,विक्की,अर्जुन,साहिल,अमन,राहुल,गोप्पी,राकेश विकास,अजय आदि उपस्थित थे।