कपूरथला शहर के पॉश एरिया लिंक रोड क्षेत्र में दो नकाबपोश लुटेरों ने ईट भट्टा मालिक के घर में घुसकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने घर में घुसकर दातर दिखा कर पहले ही भट्टा मालिक के अकाउंटेंट को कब्जे में लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर लैपटॉप एक्टिवा तथा नगदी भी लूटकर ले गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। फिलहाल उनके हाथ खाली हैं। वही इस लूट की घटना के बाद सिटी थाना पुलिस की शिथिल गतिविधियों को लेकर कई तरह के सवाल का निशान उठाए शुरू हो गए हैं।
जानकारी अनुसार कपूरथला के लिंक रोड क्षेत्र में कोठी नंबर 41 में रहने वाले भट्टा मालिक सुरेश पाल के घर दोपहर को दो नकाबपोश युवक गुस्से और घर में मौजूद भट्ठा मालिक के अकाउंटेंट मनप्रीत सिंह को दातर दिखा कर जान से मारने की धमकी दी तथा लैपटॉप एक्टिवा मोबाइल तथा अकाउंटेंट का पर्स लूटकर ले गए सूत्रों की माने तो उक्त घटना में लुटेरों ने घर में पड़ी नकदी पर भी हाथ साफ किया है जिसके बारे में अभी स्पष्ट बताया नहीं जा रहा है।
भट्टा मालिक सुरेश पाल ने बताया कि दोपहर को वह जब अपने भट्टे पर थे तो घर से फोन पर सूचना मिली कि दो नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर दातर से तोड़फोड़ की तथा लैपटॉप तथा एक्टिवा लूट कर ले गए है। वही सूत्र बताते हैं कि लुटेरों ने घर में पड़ी नकदी पर भी हादसा किया है फिलहाल जिसकी पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस शाम 5 बजे तक घटनास्थल के नजदीक लगे कैमरे की जांच करने में ही लगी हुई थी। शाम को जब डीएसपी सब डिवीजन से बात हुई तो उन्होंने भी इतना ही बताया कि वह मौके पर जा रहे हैं। मामले की जांच सिटी एसएचओ कर रहे हैं।