पंजाब सरकार ने मंगलवार को 10 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों के तबादला कर दिया है। इनमें 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दलजीत सिंह मांगट को पटियाला डिवीजन कमिश्नर के चार्ज के साथ सचिव लोकपाल का पदभार सौंपा है। 2010 बैच की आईएएस अफसर अमृत कौर गिल को पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की सचिव के साथ स्पेशल सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर बोर्ड का कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस अफसर कुलवंत सिंह को डीसी मोगा के साथ नगर निगम आयुक्त, आईएएस सेनू दुग्गल को डीसी फाजिल्का के साथ अबोहर नगर निगम आयुक्त, आईएएस मोनीष कुमार को पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के साथ ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यभार सौंपा है।
गमाडा का कार्यभार अभी तक आईएएस राजीव कुमार गुप्ता संभाल रहे थे। आईएएस अमनदीप कौर को होम अफेयर्स एंड जस्टिस का स्पेशल सेक्रेटरी, आईएएस आदित्य दच्चलवाल को पटियाला नगर निगम आयुक्त, आईएएस कमल कुमार गर्ग को मिल्कफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त सचिव, आईएएस अंकुरजीत सिंह को पठानकोट एडीसी के साथ नगर निगम आयुक्त का कार्यभार और आईएएस कंचन को एडीसी पटियाला का कार्यभार सौंपा गया है।