पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। इस बीच अमृतसर के खासा और खुर्मणियां में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। यहां AAP उम्मीदवार का चुनाव चिह्न गलत छपा था। बता दें इस बार का चुनाव EVM मशीन से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है
पूरे राज्य की 347 जिला परिषदों और 2,838 ब्लॉक समिति के लिए उम्मीदवारों का चुनाव हो रहा है। प्रदेश के 23 जिलों में कुल 9,775 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में करीब 90 हजार कर्मचारी तैनात हैं। इनमें जिला परिषद के 1280 और ब्लॉक समिति के लिए 8,495 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। AAP, कांग्रेस, अकाली दल, BJP और BSP अपने-अपने पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं।
खुफिया और पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने राज्य में 860 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 3,405 को संवेदनशील घोषित किया है। इन सभी केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग के अनुसार पहली बार 23 जिलों में वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं पटियाला, संगरूर, बरनाला, तरनतारन, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और मोगा जिलों में आईपीएस अधिकारियों को भी बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी के 340 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 3 और 8 निर्दलीय उम्मीदवार भी बिना मुकाबले जीत गए हैं।

