बटाला : पंजाब के बटाला में कांग्रेसी मेयर के घर ईडी ने आज सुबह रेड की है। ये रेड उनके साथ-साथ उनके करीबियों के घर पर भी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में कुल तीन जगहों पर ईडी विभाग की टीमें पहुंची। फिलहाल तीनों जगहों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घर के किसी भी सदस्य को अंदर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है।