लुधियाना कांग्रेस के प्रधान और हल्का ईस्ट से पूर्व विधायक संजीव तलवाड़ संजय की इनोवा गाड़ी पर गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली किसने और कब चलाई, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना का पता उस समय चला जब घर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी को चलाने के लिए उनका ड्राइवर आया। शीशा टूटा देखा तो अंदर गोली का सिक्का पड़ा था और सीट भी फटी थी। जिसके बाद उसने तुरंत घर जाकर सूचना दी।
जिला कांग्रेस प्रधान की गाड़ी पर गोली चलने की सूचना मिलते ही तमाम कांग्रेसी और पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंच गए। प्राथमिक जांच में आशंका है कि किसी ने हवाई फायर किया है और गोली का सिक्का गाड़ी के शीशे से टकराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने में जुटी है ताकि सारा मामला खुलकर सामने आ सके। तलवाड़ ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार शाम को अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब ड्राइवर कार निकालने गया तो शीशा टूटा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे अगले दो घंटों में मामले का खुलासा कर देंगे।
डीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें भी अभी-अभी इस घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। तलवाड़ ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां रात 11 बजे से 11:30 बजे के बीच सीसीटीवी कैमरा बंद था। यह जांच का विषय है कि इसी दौरान फायरिंग की घटना हुई होगी।