करतारपुर ( जसवंत वर्मा )संत फ़्रांसिस कान्वेंट स्कूल करतारपुर में उप प्रधानाचार्या रेवलेन सिस्टर मैबेल की अध्यक्षता में “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित स्कूल की प्रेसिडेंट रेवलेन सिस्टर लूसी को पुष्ट भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत् पश्चात सीनियर एवं जूनियर विंग के छात्रों ने साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर के कार्यक्रम को आरंभ किया। इसके पश्चात रेवलेन सिस्टर शान्ति प्रधानाचार्या स्पेशल स्कूल विंग रेवलेन सिस्टर लिनेट, सिस्टर कमल, सिस्टर सानिया,सिस्टर शबनम की निगरानी में स्पेशल स्कूल के छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित और बचाने का संदेश भी दिया ।
उसके पश्चात जूनियर विंग के छात्रों ने पर्यावरण के बचाव “विषय के ऊपर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और साथ ही साथ सीनियर विंग के छात्रों ने “पर्यावरण को बचाने के प्रयास” के विषय के ऊपर छोटी सी भाषण प्रतियोगिता तथा काव्य गोष्ठी के द्वारा अपने पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रेसिडेंट सिस्टर लूसी जी ने बच्चों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयासरत रहने के लिए संदेश भी दिया। अंत में उपप्रधानाचार्य सिस्टर मैबेल ने छात्रों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए ऐसे ही छोटे छोटे प्रयास करते रहने के लिए अपील की तथा विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए ज़ोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं तथा स्टाफ़ मेंबर्स उपस्थित रहे।