करतारपुर 9 अगस्त (जसवंत वर्मा) करतारपुर की महिलाओं ने होटल डब्लू जे ग्रैंड होटल में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस समारोह की आयोजक रविंदर कौर रुबी थी। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती हरप्रीत कौर पत्नी विधायक बलकार सिंह थी। महिलाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी पहनावे में सज धज कर आई महिलाओं ने गिद्दा, भंगड़ा, फैंसी ड्रेस, सोलो पंजाबी गीत, तथा अन्य कई प्रकार के खेल प्रस्तुत किये। बाद में अलग-अलग तरह के पकवान परोसे गए।
इस अवसर पर मैडम हरप्रीत कौर ने कहा कि ऐसे त्योहार हमारे पुरातन पंजाबी अमीर सभ्याचार को दर्शाता है। इस अवसर पर पार्षद अमरजीत कौर, पार्षद सुनीता, पार्षद ज्योति अरोड़ा, पार्षद राजविंदर कौर, डॉ सिमरन, मीनाक्षी, ज्योति, शरणजीत कौर, अंजू बांगड़, सविता, सरिता,पूजा,रोजी ममता, राजो,शालू बावा ,भारती, सनवीनजाली, देविका, चांदनी,सुरेंद्र,सुनीता, तथा श्री

