करतारपुर 29 जुलाई (जसवंत वर्मा ) नगर कौंसिल करतारपुर के कार्य साधक अफसर राजीव ओबेरॉय के दिशा निर्देश अनुसार आज नगर कौंसिल कार्यालय मे पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रमन, योगेश, आरुषि, आरोहित खोसला, लवली इत्यादि द्वारा पौधे लगाए गए तथा पौधों को पालने की भी जिम्मेदारी ली गई।