करतारपुर 1 अक्टूबर (जसवंत वर्मा ) डी ए वी प्राइमरी स्कूल करतारपुर में श्री रामलीला कमेटी ने नौवीं नाइट मे लक्ष्मण मूर्छा दिखाई जिसमें राम और रावण की सेना के बीच में हो रहे युद्ध में रावण पुत्र मेघनाथ ने शक्ति बाण मारकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया इत्यादि के दृश्य पेश किए । इससे पहले आरती की गई जिसमें मुख मेहमान जिनमे कांग्रेस पार्टी के करतारपुर हलका इंचार्ज पूर्व एसएसपी राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र सिंह, प्रेस क्लब के प्रधान दीपक कुमार, जसवंत वर्मा, राकेश पुंज, गगन गौतम, हरमेश दत, दिनेश कुमार, अनीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विमल जैन, कमलजीत ओहरी, गोपाल सूद, नयन छाबड़ा, बलराम गुप्ता, पार्षद ज्योति अरोड़ा, चरणजीत पुरेवाल, डॉ भीमसेन, हीरालाल खोसला, अरविंद कुमार, जगदीश कुमार जग्गा, राकेश अरोड़ा, सिकंदर लाल, कालू वर्मा इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपरस्त नरेश अग्रवाल,चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन प्रिंस अरोड़ा,प्रधान सुधीर वालिया, मंजीत सिंह, जगजीत सिंह,परवीन धीमान,मास्टर अमृत शर्मा,विनोद सैनी,मास्टर अमरीक सिंह,धर्मपाल बावा,साहिल वर्मा,रविंदर सिंह,संदीप शर्मा, विशु, हरशरणजीत सिंह,हरनूर वालिया,कृष वालिया,मुकुल राजपूत, जतिन राजपूत,कशिश ठाकुर,कृष्ण सभरवाल ,विशाल शर्मा,सनी वर्मा,अमर कुमार,विनोद कुंद्रा,सूरज कुमार,अमित कुमार, हैप्पी कपूर, जोन भसीन,परवीन अमरीक सिंह,गगन सोंधी,कुलदीप सिंह, साहिल राजपूत, वरिंदर शर्मा,मनिंदर,राजपूत,कार्तिक,सा