करतारपुर 26 सितंबर (जसवंत वर्मा ) डी ए वी प्राइमरी स्कूल करतारपुर में श्री रामलीला कमेटी ने आज चौथी नाइट राम बनवास दिखाई गई। जिसमें जिसमें माता ककई द्वारा राजा दशरथ से मांगे गए वर अनुसार भरथ को राजगद्दी और राम को 14 वर्ष का वनवास इत्यादि के दृश्य पेश किए गए। इससे पहले आरती की गई जिसमें मुख मेहमान जिनमे नितिन गुप्ता, सिटी कांग्रेस प्रधान गोपाल सूद,मां भगवती सेवा समिति के प्रधान संदीप भाटिया, धीरज सक्सेना, रिकी सेठ , वरिंदर शर्मा, अरविंद टडा ,पृथ्वी चौहान, तेजपाल सिंह तेजी पार्षद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल,वाइस चेयरमैन प्रिंस अरोड़ा,प्रधान सुधीर वालिया, मंजीत सिंह,जगजीत सिंह,परवीन धीमान,मास्टर अमृत शर्मा,विनोद सैनी,मास्टर अमरीक सिंह,धर्मपाल बावा,साहिल वर्मा,रविंदर सिंह,संदीप शर्मा,विशु, हरशरणजीत सिंह,हरनूर वालिया,कृष वालिया,मुकुल राजपूत,जतिन राजपूत, कशिश ठाकुर,कृष्ण सभरवाल ,विशाल शर्मा,सनी वर्मा,अमर कुमार,विनोद कुंद्रा,सूरज कुमार,अमित कुमार,हैप्पी कपूर,जोन भसीन,परवीन अमरीक सिंह,गगन सोंधी,कुलदीप सिंह,साहिल राजपूत, वरिंदर शर्मा, मनिंदर,राजपूत,कार्तिक,साहिल वर्मा,गगन, पुरवाल, गौतम, इत्यादि उपस्थित थे।