कपूरथला (गौरव मढ़िया) कपूरथला के आप नेतायों ने शहीद ऊधम सिंह की जयंती के मौके पर एक सादे समागम में परविंदर सिंह ढोट सीनियर आप नेता , गुरपाल इंडियन प्रदेश सचिव और कंवर इकबाल जिला व्यापार मंडल प्रधान के नेतृत्व में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
इस दौरान आप नेतायों ने उनकी देश के लिए कुर्बानी का जिक्र करते हुए कहा की आज हम जिस आजाद फिजा में सांस ले रहे है वह उनकी ही देन है उन्हों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिस जिंदादिल्ली से उन्हों ने देश के दुश्मनों का सामना किया और जिस बाहदुरी से अपने देश को गुलामी से आजाद करवाया वह एक मिसाल है
आप नेतायों ने कहा की ऊधम सिंह देश की अमूल्य धरोहर है और उनकी मांग है की कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कालेज में विधार्थियो के लिए जो होस्टल बनाए जाए उसका नाम शहीद ऊधम सिंह के नाम से रखा जाए
ताकि मेडिकल के क्षेत्र में शिक्षा लेने के बाद जनहित में कार्य करने वाले देश के यह नौजवानों शहीद ऊधम सिंह की प्रेरणा से प्रभावित हो कर हमेशा ही देश भक्ति की भावना से लबरेज हो कर की जन कल्याण की सेवा के लिए तत्पर रहे ।
आप नेतायों ने कहा की वह अपनी इस मांग की पूर्ति के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री पंजाब और माननीय प्रधानमंत्री के नाम पर एक पत्र भी लिखेंगे। उन्हों ने बताया की मजूदा पंजाब सरकार जो की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के मान के नेतृत्व में पहले ही देश के शहीदो के सुपने साकार करने के लिए प्रायरस्त है
और इस के चलते ही प्रदेश सरकार का शपथ समागम भी शहीदों की चरण स्पर्श धरती पर किया गया ताकि देश के शहीदों की बताए गए रास्तों पर चलकर सूबे के आम लोगो को हर लोकतांत्रिक अधिकार की प्राप्ति हो और सबका सर्वपक्षीय विकास हो ।
आप नेतायों ने नौजवान पीढ़ी से अपील की वह भी शहीदों के इन खास दिनों पर उनकी विचारधारा से जुड़ा करे और उनकी जीवनी पर आधारित किताबे और अन्य जानकारियां इक्ठी कर अपने अन्य साथियों के साथ सांझा किया करे आप नेतायो ने कहा की वह जल्द ही कपूरथला की सरकारी लाईब्रेरी में भी शहीदों से जुड़े हुए साहित्य की उपलब्धता करावाएगे
ताकि जायदा से जायदा लोग शहीदों के बारे में जान सके इस दौरान सेवा मुक्त डी एस पी गुरनाम सिंह , सेवा मुक्त इंस्पेक्टर प्रेम शर्मा ,प्रिंसिपल राकेश कुमार , शेखर कुमार , गौरव कंडा, कुलवंत औजला , अनमोल गिल , अंगद ढोट , नवजीत ढोट, राम कुमार ,सिमरपाल सिंह ,गुरप्रीत सिंह सुखा धम, गुरकीरत सिंह, अमनप्रीत सिंह ,गुरविंदर सिंह धम , गुरप्रीत सिंह धम वा अन्य हाजिर थे ।