करतारपुर 12 अगस्त (जसवंत वर्मा )श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 के सबंध मे मंदिर श्री राधा कृष्ण जी मोहल्ला लोहारा करतारपुर से 12 अगस्त को पहली प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें सबसे पहले श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल करतारपुर के सदस्यों की ओर से पूजा अर्चना करवाकर प्रथम प्रभात फेरी का आरंभ किया गया। फिर लड्डू गोपाल जी का भव्य स्वागत मंगीराम ज्वेलर्स गौशाला, शिव कुमार आदर्श नगर, प. जय प्रकाश नजदीक चिंतपूर्णी मंदिर, जौली, प्रमोद धीमान गुप्ता कॉलोनी मे अपने अपने निवास स्थान पर किया।
श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत फूलों की बरखा से किया गया तथा विभिन्न व्यंजनों के लंगर लगाए गए। प्रभातफेरी दौरान भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए भजन गाए गए जिससे जिधर से भी प्रभात फेरी गुजरी सारा माहौल कृष्णमय हो गया।इस दौरान हुई वर्षा दौरान भी भक्त प्रभात फेरी में टस से मस नहीं हुए।इस अवसर पर कृष्ण वासिल, अशोक बिट्टू सनोत्रा ,प्रमोद धीमान, बलराम धीमान, राज कौशल,राम जी आनन्द,,पंडित वरिन्दर शर्मा, अजय सक्सैना, नीरज सक्सैना, पंकज सनोत्रा,दीपू, दीपक शर्मा, रजनीश सूद,शोभित नितिन शाम शर्मा,अन्य भक्तजन मौजूद थे।