जालंधर, 29 सितम्बर:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स जो कि उत्तरीय भारत में 34 स्कूल्ज और 22 कॉलेजों द्वारा जन-जन तक गुणवत्ता भरपूर शिक्षा पहुँचा रहा है वहीं उन छात्रों को भविष्य के बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी कार्यशील है।
सेंट सोल्जर के सीबीएसई बोर्ड में स्कूलों की सफलता के बाद शुरू किये गए आईसीएसई बोर्ड स्कूल भी अपनी गुणवत्ता भरपूर शिक्षा, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स और अन्य॒ गतिविधियों में नाम चमका रहे हैं। जिनके लिए सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार, कपूरथला रोड को आईसीएसई बोर्ड से कोड नंबर पीयू181 के अधीन मान्यता दी गई है।
इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर. के खन्ना, प्रिंसिपल श्रीमती रीतू चावला, स्टाफ और छात्रों द्वारा केक काटते हुए सभी के साथ ख़ुशी साँझा की। ग्रुप के चेयरमैन चोपड़ा ने ख़ुशी और गर्व से बताया कि शहर के चुनिंदा स्कूलों भी आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है क्योंकि बहुत से स्कूल बोर्ड के नियमों को पूरा नहीं कर पाते लेकिन संस्था द्वारा स्कूल में मुहैया करवाए गए बिल्डिंग, छात्रों को मिलने वाली सुविधाऐं, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लैंग्वेज लैब, शूटिंग रेंज, सिंथैटिक क्रिकेट, बास्केट बॉल, टेनिस ग्राउंड्स, स्विमिंग पूल आदि को देखते हुए को मान्यता दे दी गई है।
वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि यह प्रिंसिपल ऋतू चावला और स्टाफ मेंबर्ज़ की मेहनत और अभिभावकों के विशवास का परिणाम है। उन्होंने जालंधर और आस-पास से पढ़ने आने वाले छात्रों, उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए स्कूल मैनेजमेंट पर अपना विशवास रखने पर धन्यवाद भी किया। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने विशवास दिलाया कि दाखिला लेने वाले छात्रों को शिक्षा संबंधी हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी।