“मैं भी भगत सिंह” का नारा लगा सेंट सोल्जर छात्रों ने मनाया शहीद-ऐ-आज़म का जन्मदिवस
जालंधर, 28 ( हरिंदर पाल): 24 साल की उम्र में देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले देश के असली हीरो शहीद-ऐ-आज़म सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में मनाया गया।
युवाओं ने केसरी पगड़ी और छात्राओं ने केसरी रंग के दुप्पटे लेकर इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भगत सिंह को सैलूट किया। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भगत सिंह की सोच अपना देश के लिए “मैं भी भगत सिंह” नारे के साथ कुछ कर दिखाने और नाम चमकाने का प्रण लिया। वहीं कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, को-एड कॉलेज जालंधर, हदियाबाद, पॉलिटेक्निक, लॉ, मैनेजमेंट के छात्रों ने मिलकर केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और भगत सिंह का जन्मदिवस मनाया।
स्कूलों के छात्रों ने भगत सिंह की सोच को अपनाने, भारत को भ्रष्टाचार, हिंसा, नशों आदि कुरीतियों से बचाने के लिए सभी को मिलकर काम करने को कहा। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भगत सिंह के जीवन से सिख लेने और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जस्बा रखने को कहा।