करतारपुर 30 अगस्त (जसवंत वर्मा)श्री राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा श्री राधे कृष्ण के पावन स्वरूप पालकी में आज शाम 5 बजे श्री सनातन धर्म गोपाल संकीर्तन मंडल, मंदिर श्री राधा कृष्णा, मोहल्ला लोहारा, करतारपुर से पूजन ज्योति प्रचंड कर बाई जी श्री आनंदपुर सत्संग भवन सुरानसी एवं करतारपुर संगत संग रवाना हुई।
नगर भ्रमण करते मंदिर श्री राधा कृष्णा से ,मंदिर रघुनाथ जी से सूरियां मंदिर से होते हुए अतर्रू चौक से गुरुद्वारा श्री थम जी साहिब से होते किला चौक से मेंन बाजार होते बारादरी से डाक खाना से जी टी रोड से फर्नीचर बाजार होते हुए राजन चौक , आर्यबाजार, भल्ला चौक से गंगसर बाजार से होते शीतला मंदिर से गुरु अर्जन देव नगर में भ्रमण कर संत आश्रम खोरीवाले गणु की बगीची पहुंची वहां से प्रसाद पाकर श्री गोपाल गौशाला मंदिर संकीर्तन करते हुए बनिया बाजार से मंदिर श्री राधा कृष्णा तक आरती और प्रसाद कर विराम हुई।
कई स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। इस अवसर पर प्रधानप्रमोद धीमान, राज कौशल,मास्टर अमरीक सिंह, दीपक कुमार दीपा, अनिल शर्मा, अजय सक्सेना, कार्तिक लेहर, नरेंद्र आनंद,संजीव भनोट, विजय सक्सेना, राम जी आनंद,पवन मारवाहा,केवल कृष्ण, चंद रानी, सुनीता सभरवाल, कांता वर्मा,दीपक शर्मा, इत्यादि बड़ी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे।