शिरोमणि अकाली दल की अनुशाशनी कमेटी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया इससे पहले कमेटी ने बीबी जागीर कौर को अपनी बात रखने का समय दिया था जबकि बीबी जागीर कौर हाजिर नहीं हुए जिसके चलते शिरोमणि अकाली दल से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया
पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि अकाली दल की ओर से पार्टी दफ्तर चंडीगढ़ में 7 नवंबर को 12:00 बजे तक पूर्व विधायक बीबी जागीर कौर को पेश होने का समय दिया गया था लेकिन वह ना पहुंचे जिस कारण अनुशासन कमेटी ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है और बीबी जागीर कौर की पार्टी की सभी सेवाएं खत्म कर दी