करतारपुर 13 सितंबर( जसवंत वर्मा ) करतारपुर के विधायक बलकार सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार करतारपुर के वार्ड नंबर 8 के मोहल्ला सकखीया मे सड़क निर्माण कार्य का काम शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन पृथ्वीराज काजल ने कसी का टक लगाकर शुरू किया। इस संबंध में आप के सीनियर लीडर वरुण बावा ने बताया कि इस सड़क को बनाने की लागत 5 लाख रुपए है।
वरुण बावा ने कहां की ठेकेदार को बोला गया है कि सड़क निर्माण कार्य में अच्छे समान का इस्तेमाल किया जाये ताकि सड़कों की लाइफ काफी लंबी रहे इस अवसर पर वरुण बावा, जसविंदर बबला ,पंडित अवध शर्मा, संतोख सिंह नंदरा,पृथ्वीराज काजल, पार्षद अशोक कुमार,गोल्डी, विशाल कुमार, प्रबल कुमार, राजू, इत्यादि गण माननीय व्यक्ति उपस्थित थे।