कपूरथला (गौरव मढ़िया )नव वर्ष के उपलक्ष्य में 3 जनवरी 2023 दिन मंलवार को जिला बार एसोशिएसन द्वारा एडवोकेट्स चैम्बर में नव वर्ष के उपलक्ष में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया और सब जुडिशल अफसर,वकीलों,स्टाफ,और क्लर्को द्वारा नववर्ष पर परमात्मा से आशीर्वाद लिया गया व सब की सुख शांति के लिए मंगल कामना की गई।
श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ में सेशन जज श्री अमरिंदर सिंह गरेवाल, एडिशनल सेशन श्रीं अजैब सिंह,एडिशनल सेशन जज जसपाल वर्मा,एडिशनल सेशन जज राकेश कुमार,सिविल जज सीनियर राजवंत कौर,सी जे एम जसवीर सिंह,जज अमनदीप कौर चाहल,जूडिशल मजिस्ट्रेट सुखप्रीत कौर, प्रतीक गुप्ता,मोनिका,सिमरन,भावना भारती,कंस्यूमर कमिशन प्रेसिडेंट ललित पाठक ने पाठ में शामिल होकर गुरू साहिब का आशिर्वाद प्राप्त किया।
श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ में बार एसोसिएशन के प्रधान श्री सुरेश कालिया,उप प्रधान नितिन शर्मा,महासचिव अजय कुमार, सीनियर एडवोकेट जे जे एस अरोड़ा,नीलम प्रताप,आर पी एस बाजवा, हरचरन सिंह,करम सिंह वालिया,तेज पाल सिंह वालिया, एस एस मल्ली,अनुज आनंद,परमजीत कौर ,आर के आनंद,कंवलजीत सिंह वालिया,विनय गर्ग,बलजीत सिंह ढिल्लों,बलबीर सिंह,दर्शन सिंह,कुलदीप सिंह बावा, करतार बीर सिंह,मंजीत पाल सिंह रत्ती,मोहित कपूर, परमजीत सिंह भमरा,पीयूष मनचंदा,रजत ढिल्लों, जसलीन,मंजीत कौर, पूजा नेगी आदि ने पथ में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान श्री सुरेश कालिया ने सब जुडिशल अफसर, स्टॉफ वकील सहिब्बान,स्टॉफ को नव वर्ष की बधाई दी और सब की मंगल कामना की।