करतारपुर: 9 अगस्त (जसवंत वर्मा) भाई-बहन के प्यार को समर्पित राखी के त्यौहार के अवसर पर संत बाबा ओंकार नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काला बाहियां (जालंधर) में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं मैडम रीटा, मैडम नीलम, अविंदर कौर, कंवलजीत कौर, परमजीत कौर की देखरेख में जूनियर और सीनियर दो ग्रुपों में आयोजित की गईं। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दोनों ग्रुपों में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर स. अमरीक सिंह,स्कूल इंचार्ज मैडम राज रानी, गेंदी राम, मैडम सीमा, मैडम नितिका कमल, अविंदर कौर, नीरू देवी, सुमन, मधु शारदा, कमलजीत, बलजीत, ज्योति, स्वीटी, किरण, नेहा कुमारी, स्टाफ और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।