करतारपुर, (जसवंत वर्मा ) महामाई के नवरात्र के संबंध में आज पांचवे नवरात्र पर प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सेखड़िया करतारपुर में प्राचीन शिव शंकर धर्मशाला कमेटी द्वारा प्रधान दीपक कुमार की देखरेख संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया इस दौरान गायक राजन राज एवं खुशप्रीत एंड पार्टी द्वारा माता रानी के भजन गाकर बैठे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं ने माता रानी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवतार सिंह भंवरा तथा उनकी पत्नी नीलम भंवरा थे जिनसे पंडित उमाशंकर द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई तथा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें माता रानी की चुनरी तथा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान गायक राजन राज ने श्री गणेश बंदना के साथ आगाज करते हुए भजनों की ऐसी तान छेड़ी की बैठे श्रद्धालु खड़े होकर झुमने को मजबूर हो गए।
उसके उपरांत खुशप्रीत द्वारा माता रानी व राधा कृष्ण जी के भजन गाकर सभी को राधा कृष्ण जी के रंग में रंग दिया। अंत में आरती पूजन कर भोग लगाया तथा प्रसाद बांटा गया प्रधान दीपक कुमार ने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया तथा श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब के नए बने प्रधान अनिल शर्मा को स्मृति चिन्ह् देकर भी सम्मानित किया गया इस दौरान ठंडे मीठें दूध का भी लंगर लगाया गया।
इस अवसर पर प्रधान दीपक कुमार, सिकंदर लाल, अनिल शर्मा, जसवंत वर्मा,कालू वर्मा, नवीन नीना, दिनेश कुमार,शिव दर्शन कुमार मास्टर अमरीक सिंह, बिंदर, सरिता वर्मा, ज्योति जगपाल, खुशविंदर कौर ,अनु अरोड़ा शैली शर्मा, रमेश रानी, प्रीति, बीना रानी, मीना सेखड़ी, पूजा शारदा, आशा वर्मा, टिम्बर, लिज्जा, कुसुम, सुनीता, निर्मला ,पुष्पा वर्मा , ईशा, उमां सैदा , लक्ष्मी अनु, रजनी, कमलेश रानी,कोमल ,सोनिया ,गीता, पुष्पा रानी, सृष्टि , गरिमा, रेखा अग्रवाल ,ज्योति , ज्योति, संजना ,गोपी कृष्णा ,साहिल नंदिनी, के अलावा दर्जनों महिला श्रद्धालु उपस्थित थी।