करतारपुर 4 अक्टूबर (जसवंत वर्मा) 23 वा दशहरा पर्व नीलकंठ दशहरा कमेटी द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शहर निवासियों, राजनीतिक पार्टियों, धार्मिक पार्टियों, सामाजिक पार्टियों, कमेटी सदस्यों , श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब खास करके मुख मेहमान विधायक बलकार सिंह, उनकी धर्मपत्री श्रीमती हरप्रीत कौर का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह विचार प्रकट करते नीलकंठ दशहरा कमेटी के प्रधान राजकुमार अरोड़ा, अशोक बिट्टू, नाथी राम सनोतत्रा ने कहे।
इस दशहरा पर्व को सफल बनाने में आप सभी सहयोगी सज्जनो का बहुत सहयोग मिला आप सब के सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं हो सकता था।प्रभु श्री राम जी के चरणों मे यह प्रार्थना करते हैं कि वे आप सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और सब को सुख समृद्धी प्रदान करें l उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं आप सब का सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि आज हम सब कमेटी सदस्य तथा कलाकार हरिद्वार गंगा स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं।