करतारपुर 29 जुलाई (जसवंत वर्मा )मां चिंतपूर्णी लंगर कमेटी छतरी वाला मोड करतारपुर की ओर से 42वा लंगर लगाने के लिए आज ट्रक करवाना हुआ जिसमें नरेश भला यूएसए, अवतार सिंह यूएसए, संजीव शर्मा यूएसए, गोगा धीर राजगढ़ के विशेष सहयोग से यह लंगर छतरी वाला मोड हिमाचल में लगाया जाएगा । इस मौके पर महेश कुमार शर्मा, आशीष जॉली, नीरज दत्ता, अमरजीत सिंह भाम्बरा, पवन कुमार शर्मा, सेवा सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदा , गुरनाम चंद, अमरजीत जीता, विक्की भंडारी, संतोख सिंह तोखी, अश्वनी कुमार, विक्की वर्मा, अवतार सिंह भाम्बरा इत्यादि उपस्थित थे।