करतारपुर 1 अक्टूबर (जसवंत वर्मा ) नीलकंठ दशहरा कमेटी करतारपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा पर्व रेलवे रोड करतारपुर के खुले मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है। इस बार कमेटी द्वारा रावण,कुंभकरण,मेघनाथ के पुतलो को शानदार लाइटों द्वारा सजाया गया है। जिसे देखने के लिए पूरा शहरआ रहा है।इस लाइटिंग का उद्घाटन प्रसिद्ध समाज सेवक मयंक गुप्ता ने रिबन काटकर किया।
दशहरा कमेटी के प्रधान राजकुमार अरोड़ा, अशोक बिट्टू, नाथी सनोत्रा, वरुण बावा, जसविंदर बबला इत्यादि द्वारा मयंक गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कल 2 अक्टूबर को दशहरा यहां मनाया जाएगा जिसके मुख मेहमान विधायक बलकार सिंह होंगे।इस अवसर पर सरबजीत साभी, अजय सक्सेना, मास्टर प्रदीप कुमार, बचन सिंह, विक्की सनोत्रा, पंकज सनौत्रा, मिंटू सनोत्रा, अरुण सनोत्रा, रुपिंदर सैनी, करण कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।