पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने या सार्वजिनक स्थलों पर चलाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में शादी में गोली चलाने और सोशल मीडिया पर गोली चलाने की वीडियो अपलोड करने के मामले सामने आ रहे है।
बीते दिन नकोदर रोड पर स्थित मशहूर Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप की ओर से सोशल मीडिया पर टॉय हथियार को लेकर वीडियो शेयर की गई थी। इसको लेकर आज पुलिस ने Kuhlad Pizza Couple सहज और रूप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इन दोनों ने ” जट्ट खबी सीट ते बंदूक रखदा ” गाने पर टॉय गन दिखाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वहीं इस मामले को लेकर भले ही दोनों ने सफाई दी है कि दोनों ने वीडियो में टॉय गन का इस्तेमाल किया था। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मुकेश का कहना है कि गन कल्चर को प्रमोट के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को इस्तेमाल की गई टॉय गन थाने में लेकर आने के लिए कहा गया है।