करतारपुर: (जसवंत वर्मा ) विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और उन्हें उस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाने के लिए प्रेरित करने हेतु संत बाबा ओंकार नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काला बाहियां (जालंधर) की मैनेजमेंट और स्टाफ ने आज स्कूल परिसर में बैज वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) करतारपुर के प्रधान स•सतनाम सिंह विरदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और उनके साथ आए अतिथियों ने स्कूल के सभी श्रेणी के मॉनिटर, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड बॉय, हेड गर्ल्स को बैज लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह ने अपने संबोधन में बैज प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण बनने की सीख दी। स्कूल डायरेक्टर सरदार अमरीक सिंह ने स्कूल मैनेजमेंट व स्कूल स्टाफ की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स• सतनाम सिंह विरदी, लखवीर सिंह, जसवीर सिंह, ओंकार सिंह विल्खू, स्कूल डायरेक्टर स• अमरीक सिंह, प्रिंसिपल मैडम कुलविंदर कौर, गेंदी राम, मैडम सीमा, नितिका कमल, अवरिन्दर कौर, मैडम नीलम, कंवलजीत कौर, परमजीत कौर, मैडम नीरू दवित, सुमन, राज रानी, वीना कुमारी, मैडम रीटा, स्वीटी, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।