करतारपुर 24 जुलाई (जसवंत वर्मा )पंजाब सरकार ने जमीनी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों के तहत, सिविल सर्जन जालंधर डॉ. गुरमीत लाल के निर्देशानुसार ब्लॉक करतारपुर के सभी आम आदमी क्लीनिकों में एंटी-रेबीज वैक्सीन सेवाएँ शुरू कर दी हैं।इनमें आम आदमी क्लीनिक मल्लिया, चिट्टी, निजरा, अठोला, रधांवा मसंदा, नागरा और रावली शामिल हैं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम ने बताया कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जानवरों के काटने पर लोगों को तुरंत उपचार प्रदान करना है।उन्होंने बताया कि करतारपुर के अंतर्गत आने वाले 7 आम आदमी क्लीनिकों में एंटी-रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जानवरों के काटने की स्थिति में टीका लगवाना बेहद ज़रूरी है। रेबीज़ एक जानलेवा बीमारी है। लेकिन अगर नियमित रूप से टीकाकरण करवाया जाए, तो लोग इस बीमारी से बच सकते हैं।