करतारपुर 1 अक्टूबर (जसवंत वर्मा ) स्वच्छ भारत के अंतर्गत नगर कौंसिल करतारपुर में तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत कार्य साधक अफसर राजीव ओबेरॉय की देखरेख में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रमन व उनकी टीम जिनमें कशिश फार्मेसी अफसर, सतनाम सिंह इत्यादि द्वारा दर्जनो शहर निवासियों एवं नगर कौंसिल कर्मचारियों का चेकअप किया गया।
इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर घनश्याम, सीनियर सुपरवाइजर आरोहित खोसला, सी एफ रमनदीप कौर, सुपरवाइजर विजय कुमार, संजय कुमार, राहुल, जसकीरत कौर, अजय कुमार, जितेंद्र विज,योगेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।