विहिप नेता नरेश पंडित बोले,रक्तदान के लिए जागरुकता जरूरी
कपूरथला 22 दिसंबर (गौरव मढ़िया) रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है।क्योंकि आपका यह दान किसी इंसान की जिंदगी बचा सकता है मगर लोग इस दान को लेकर अभी भी जागरूक नहीं है।यह बात विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित व जिलाध्क्षय जीवन प्रकाश वालिया ने यंगस्टर ब्लड एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला द्वारा चार साहिबजादो और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित लगाए गए दूसरे विशाल रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए कही।इस दौरान उन्होंने यंगस्टर ब्लड एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला के युवाओ द्वारा किये गये इस आयोजन की जमकर सराहना की।
नरेश पंडित ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों में जागरूकता की कमी है,लेकिन इसी बीच एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर लोग जागरूक होंगे।कौन उन्हें जागरूक करेगा।अगर इस सवाल का हल ढूंढा जाए तो एक ही विकल्प सामने आता है कि इसके लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ समाजसेवी लोगों,सूकल,कालेज आदि को आगे आना होगा।रक्तदान शिविर के साथ-साथ जागरूकता भी फैलानी होगी।इस अवसर पर नरेश पंडित ने गुरु गोबिद सिंह जी के साहिबजादो की शहादत को नमन करते युवाओ से अपील करते हुए कहा कि साहिबजादो की शहादत से प्रेरणा लेते हुए देश धर्म की रक्षा के लिए आगे आए।
नरेश पंडित ने कहा कि गुरु गोबिद सिंह जी के साहिबजादो ने धर्म की रक्षा लिए अपनी जान तक दे दी ।उन्होंने कहा कि गुरु गोबिद सिंह जी के साहिबजादो की शहादत से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।हर प्रकार से अपने धर्म व देश के प्रति ईमानदारी व सच्चाई पर अडिग रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि दशम पिता गुरु गोबिद सिंह जी के छोटे साहिबजादो की शहीदी को कौन भुला सकता है जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अजीम और महान शहादत दी थी।इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़,जिला संरक्षक राजू सूद,बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय चंदन शर्मा,बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय हैप्पी छाबड़ा,परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।