करतारपुर 23 सितंबर (जसवंत वर्मा ) गुरु विरजानन्द गुरुकुल में प्रारंभ हुआ 55वाँ वार्षिकोत्सव, यह कार्यक्रम 22 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा । इस सप्त दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिन की शुरुआत यज्ञशाला में यज्ञ के द्वारा की गई जिसमें ब्रह्मा पद पर डॉ वेदपाल जी उपस्थित रहे । उसके पश्चात अजय आर्य जी के सुमधुर भजनों के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
वार्षिकोत्सव के शुभ पावन अवसर पर गुरुकुल के प्रधान ध्रुव कुमार मित्तल प्रमुख अधिष्ठाता सुखदेव राज और आज यजमान पद पर विराजमान प्रदीप वालिया जी अपने सपरिवार के साथ उपस्थित रहें ,उसके बाद डॉ वेदपाल तथा आचार्य आर्य नरेश द्वारा प्रवचन के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया गया । प्रवचन का विषय “ईश्वर सृष्टि क्यों बनता है “इस विषय पर डॉ वेदपाल जी द्वारा “ईश्वर ने सृष्टि जीवों के भोग तथा अपवर्ग के लिए बनाई है”। इस प्रकार के वाक्य कह गए। उन्होंने आगे भौतिक उदाहरण द्वारा सृष्टि निर्माण की प्रक्रिया को भी समझाया इसमें उनका आधार ग्रंथ सांख्य दर्शन रहा।
उसके उपरांत आचार्य आर्य नरेश अपने प्रवचन में ईश्वर जीव तथा भोग को ही सृष्टि निर्माण का कारण बताया जिसमें उन्होंने ईश्वर सृष्टि निर्माण को ईश्वर का स्वभाव बताया। तदुपरांत आज की वैदिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ जिसमें निर्णायक के रूप में आदरणीय सीता महोदया जी रही तथा गुरुकुल के प्राचार्य उदयन आर्य जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता में प्रश्नों को पूछने का उत्तरदायित्व डी.ए.वी मॉडर्न हाई स्कूल कपूरथला की शिक्षिका तथा इस कार्यक्रम की आयोजिका सुमन शर्मा तथा गुरुकुल के शिक्षक एवं इस कार्यक्रम के संयोजक मंजीत उनियाल द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में मंच संचालक गुरुकुल के छात्र कृष्णमोहन ने किया।
इस प्रतियोगिता का आरंभ मंगलाचरण के द्वारा किया गया उसके बाद मंजीत द्वारा नियमों को बताने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई, यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग सभी प्रतिभागियों से विधिवत प्रश्नों को पूछा गया तथा यह प्रतियोगिता सुचारू रूप से चली अंत में कनिष्ठ वर्ग से प्रथम स्थान आर्य मॉडल हाई स्कूल की छात्राएं रिया तथा बिना को दिया गया । वहीं द्वितीय स्थान एच.पी.पी. हाई स्कूल के छात्राएं दिशा एवं सिमरन को दिया गया और तृतीय स्थान गुरुकुल के छात्र आदित्य एवं देवानंद ने प्राप्त किया।
इसके बाद वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें प्रथम स्थान हिंदू पुत्री पाठशाला की छात्राएं राधिका तथा मनीषा ने अर्जित किया द्वितीय स्थान गुरुकुल के छात्र अभय तथा रितुराज ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान हिंदू कन्या कॉलेज की छात्राएं भूमिका और सलोनी ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के समस्त शिक्षक गण तथा छात्र भी सम्मिलित थे। अंतिम में प्राचार्य जी के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता शांति मंत्र के द्वारा संपन्न हुई ।