करतारपुर 7 अगस्त (जसवंत वर्मा ) प्राचीन माता चिंतपूर्णी मंदिर दयालपुर गेट करतारपुर का 17वां वार्षिक भगवती जागरण 11 अगस्त दिन सोमवार को बड़ी श्रद्धापूर्वक धूमधाम से करवाया जा रहा है। इस बारे में प्रधान वंकेश शर्मा ने बताया 10 अगस्त दिन रविवार को मां का अभिषेक एवं श्रृंगार होगा जिसके मुख यजमान कमलजीत शर्मा परिवार होगा।
11 अगस्त को रात 7:30 बजे कमेटी सदस्य ज्योति प्रचंड करेंगे। रात को सोनू महंत एंड पार्टी, ज्योति शर्मा, ऋषि शर्मा शेखूपुर वाले महामाई का गुणगान करेंगे।, 12 अगस्त को सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के बाद कंजक पूजन किया जाएगा। वंकेश शर्मा ने सभी भक्तों को अपील की है कि वह जागरण में पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।