गुरपतवंत पन्नू ने वीडियो जारी करके दी जानकारी
बठिंडा, (टॉक हिंदुस्तान): जिले में स्थित जंगलात विभाग के दफ्तर
की दीवारों पर कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद व अन्य कई प्रकार के देश विरोधी नारे लिख दिए। इस बारे में पाबंदीशुदा संगठन सिख फॉर जस्टिम के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बाकायदा एक वीडियो जारी
करके जानकारी दी। वीडियो में उसने बताया कि खालिस्तान के लिए रैफरैंडम करवाने के लिए उक्त नारे लिखे गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि उक्त नारे लिखने के बाद उसका वीडियो बनाया गया जिसे पन्नू ने अपने वीडियो के साथ जोड़कर जारी किया। वायरल किए गए वीडियो में गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि पंजाब की आजादी के लिए सिखों ने भारी कुर्बानियां दी हैं व अब एक बार फिर से पंजाब को आजादी दिलवाई जाएगी व पाकिस्तान के पड़ोस में खालिस्तान स्थापित किया जाएगा।