बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (संजू बाबा) मंगलवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। संजू बाबा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब आए हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग नई फिल्म की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं। इसलिए वह अपनी टीम के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे हैं। अमृसर आना उन्हें अच्छा लगता है। संजय दत्त ने कहा कि पंजाब साडा स्टटे है। पंजाब के साथ हमेशा जुड़ाव रहा है और पंजाब के साथ बहुत प्यार और लगाव भी है।
राजनीति से जुड़े सवाल पर संजय दत्त ने कहा कि कृपया मुझे माफ करो, ऐसे सवाल न पूछो। दरअसल उनसे पूछा गया था कि आपके पिता लंबे समय तक राजनीति में रहे हैं और आपका क्या ऐसा कोई प्लान है। उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। वहीं, संजय दत्त ने बताया कि जिस फिल्म की वह शूटिंग कर रहे हैं वह एक्शन फिल्म है। वहीं उन्होंने कहा कि अमृतसर आकर उन्हें अच्छा लगा है। यहां वह जलेबी, पनीर टीका और लस्सी भी पीएंगे। संजू बाबा ने कहा कि अमृतसर का खाना बल्ले-बल्ले (लाजवाब) है।