गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट जिले के डीसा कस्बे में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। जिस समय यह धमाका हुआ, उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकलकर्मी फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के बाद फैक्ट्री की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और टीन शेड उड़ गए। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि इस हादसे में फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस निरीक्षक ने यह भी बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिस फैक्ट्री में यह दुखद घटना हुई है, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स बताया जा रहा है। यहां पटाखे बनाने का काम होता था। हादसे के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। बनासकांठा के जिलाधिकारी माहिर पटेल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का वैध लाइसेंस था या नहीं।
डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से वहां बने गोदाम का कुछ हिस्सा ढह गया है। उन्होंने कहा कि मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। डीसा नगरपालिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा था, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।