लखनऊ : मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो और बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक कार और बस की टक्कर हो गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। डीसीपी (यमुनानगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बोलेरो और बस श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही थी। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। आगे की प्रक्रिया अभी जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।