वॉशिंगटन : अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो (Ohio) स्थित निजी आवास पर फायरिंग की घटना हुई है। ‘यरुशलम पोस्ट’ के दावे के मुताबिक, वेंस के सिनसिनाटी स्थित घर को निशाना बनाया गया। गनीमत यह रही कि हमले के वक्त जेडी वेंस अपने इस आवास पर मौजूद नहीं थे। सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
रात 12:15 बजे भागते दिखा संदिग्ध
स्थानीय मीडिया ‘फॉक्स19 नाउ’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना देर रात की है। वहां तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने रात करीब 12:15 बजे एक व्यक्ति को घर के पास से भागते हुए देखा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। मीडिया में आई तस्वीरों में वेंस के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा साफ दिखाई दे रहा है, जो फायरिंग या हमले की ओर इशारा करता है।
वेनेजुएला कनेक्शन की भी हो रही जांच
इस हमले को लेकर सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी हर एंगल से जानकारी जुटा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह हमला वेनेजुएला के खिलाफ हालिया अमेरिकी कार्रवाई से जुड़ा है या फिर यह कोई सामान्य आपराधिक घटना है। जांच एजेंसियां हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं।
वेंस ने किया था वेनेजुएला एक्शन का समर्थन
गौरतलब है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिकी ऑपरेशन के बाद जेडी वेंस ने ट्रंप प्रशासन का पुरजोर बचाव किया था। जब प्रशासन पर सवाल उठे, तो वेंस ने मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वेनेजुएला अमेरिका में कोकीन की सप्लाई कर रहा था और मना करने के बावजूद वहां के तस्कर सक्रिय थे। वेंस ने कहा था कि कम्युनिस्ट शासन ने अमेरिका का हक हड़प लिया था, जिसे अब वापस पाया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका फिर से महाशक्तिशाली बनेगा। माना जा रहा है कि उनके इन बयानों के चलते उनकी सुरक्षा को लेकर जोखिम बढ़ा है।

