हिमाचल के बाद पीएम मोदी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। गुरदासपुर में पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित किसानों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम से बातचीत की। उन्होंने हिमाचल को 1500 करोड़ और पंजाब को 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
पंजाब में किसानों से मुलाकात, 1600 करोड़ की मदद
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने बताया कि करीब 30 मिनट तक प्रधानमंत्री ने किसानों से मीटिंग की। किसानों ने पीएम को बताया कि उन्हें 2023 का अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ठीक होते, तो वह मजबूती से अपना पक्ष रख सकते थे। पीएम ने पंजाब को 1600 करोड़ की मदद देने का ऐलान किया है।
हिमाचल को 1500 करोड़ की मदद
पीएम ने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद कांगड़ा में आपदा को लेकर एक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।