मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बीच एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हुई है. जिले के सरकाघाट के पटड़ीघाट में यह हादसा हुआ है. बस सड़क से लुढ़क कर नीचे 20 मीटर जाकर फंसी है. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है. डीएसपी सरकाघाट ने हादसे की पुष्टि की है
जानकारी के अनुसार, बस में 25 से 30 लोगों के सवार होने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि जाहू से मंडी रूट के लिए यह निजी बस जा रही थी जो कि पटड़ीघाट में सड़क से नीचे खाई में गिर गई. भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्य में देरी हुई है.
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम में बताया कि 20 से 25 घायलों को निकाल लिया गया है, जबकि 3 से तीन लोग बस के नीचे दबे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है.हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें लोग घायलों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें लोग बस के अंदर एक शख्स के फंसे होने की बात भी कर रहे हैं.
उधर, बताया जा रहा है कि घायलों नेरचौक के अलावा, आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.