हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। हरिपुरधार इलाके के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट बस कुपवी से राज्य की राजधानी शिमला जा रही थी। हरिपुरधार के पास पहुंचते ही बस अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने से पहले ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोग अपनी पीठ पर लादकर घायलों को सड़क तक लाते दिखे।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (SP) निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि हादसे में 8 लोगों की जान गई है। उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। एसपी ने कहा, “मैं खुद मौके के लिए रवाना हो गया हूं। पुलिस और बचाव टीमें घायलों को खाई से निकालने में जुटी हुई हैं।”हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। गंभीर रूप से घायल पांच मरीजों को इलाज के लिए संगड़ाह, ददाहू और मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया जा रहा है। वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने नाहन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

