पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब स्थित बठिंडा कैंट इलाके में निजी तौर पर काम करने वाले एक मोची को जासूसी के शक में सेना ने पकड़ा है। सेना ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे पंजाब पुलिस के थाना कैंट के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार किए गए मोची की पहचान 26 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
सुनील कुमार के मोबाइल फोन से कुछ चैटिंग मिली है, जिसके बारे में आशंका जताई जा रही है कि यह किसी पाकिस्तानी लड़की के साथ की गई है। इस आधार पर उसके हनीट्रैप का शिकार होने का भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया है, जो किसी साजिश का हिस्सा होने से संबंधित है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मोची को जासूस कहना जल्दबाजी होगी।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और संदिग्ध चैट और अन्य डिजिटल सबूतों को खंगाला जा रहा है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद मिलिट्री इलाके में काम करने वाले निजी कर्मचारियों की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।